Learn the complete clipboard command in home tab in ms office in Hindi

Ms Word एक Best Letter और Document Writing Software है। इस Software का इस्तेमाल करोडो लोग Letter और Document Type करने के लिए करते हैं। अगर आप अभी अभी Ms Word के सारे Functions को सीखना Start किये हैं तो आपको सबसे पहले Home Tab के बारे में सीखना होगा ।
Home tab सीखने के लिए यहां click करे
क्योंकि इसमें ज्यादातर उपयोग होने वाले Option Add किये गए हैं जैसे Cut, Copy, Paste etc. आज के इस पोस्ट में हम Ms Word के home tab के अन्दर Clipboard Command के बारे मेें सीखेंगे।
Clipboard
जैसा की हमने पिछले lesson में बताया था की CLIPBOARD एक अस्थाई Storage होता है। जिसमे आप के द्वारा Copy या Cut किया हुआ Data Save रहता है। जब तक आप इस Data को कही पेस्ट नही करते है। तब तक वह Data Clipboard में ही Save रहता है।जब आप का System बंद हो जाता है। तो Clipboard में Save data भी अपने आप खाली हो जाता है। इसलिए जब तक आपका सिस्टम चालू रहता है । तब तक आपका Copy या Cut किया गया Data Save रहता है. और इस में 4 option होते है जिनका नाम क्रमशः PASTE , CUT , COPY , FORMAT PAINTER
होता है
आज के इस lesson में आप को clipboard में उपस्तिथ सभी command के बारे में बताया जाएगा Clipboard group के अन्दर Cut , Copy , Paste , और Format painter option available होते है जिनका काम अलग अलग काम होता है इन सभी option के बारे में एक एक कर के सीखते है
- Cut
- Copy
- Paste
- Format Painter
Cut
Cut option का प्रयोग text, image और video को cut करके दुसरे जगह paste करने के लिए किया जाता है। ‘Cut’ word को cutting word से लिया गया है ।जिसका हिंदी meaning “काटना”होता है। किसी भी item या data (Text, image, link) को एक जगह से remove करके temporal storage area में store करने के process को Cut कहा जाता है। जब एक बार data clipboard में store हो जाता है तो उसके बाद आप उसे कहीं पर भी paste कर सकते हैं। Cut का shortcut key (Ctrl + X) होती है।
Copy
"Copy" word का हिंदी meaning “प्रतिलिपि” होता है। लेकिन इसको हिंदी में “नक़ल करना” भी कहा जाता है। किसी भी data का duplicate बनाने के process को copy कहा जाता है। जैसे यदि आपके computer में कोई Document है और आप उसे किसी दूसरे computer में भी रखना चाहते हैं तो उसको copy करना होगा। इसकी shortcut key ( Ctrl + C ) होती है।
Paste
‘Paste’ का हिंदी meaning “चिपकाना” होता। Paste एक operating system या program action होता है। जो की किसी भी user को कोई भी data copy करके या cut करके किसी दुसरे location पर store करने का काम करता है। इसका shortcut key ( Ctrl+P ) होती है।
Format Painter
Format painter option का इस्तेमाल किसी भी text के formatting को copy करके दूसरी जगह पर apply करने के लिए किया जाता है। जैसे यदि आप same formatting किसी दुसरे MS word document या same document में apply करना चाहते हैं तो उसके लिए आप सबसे पहले formatting किया हुआ text को select कीजिये और उसके बाद Format painter option पर click कीजिये। अब आपका formatting copy हो चूका है इसके बाद जिस text पर formatting apply करना है। उसको select कर दीजिये आपका formatting apply हो जायेगा।
अगर आप multiple place को formatting करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सबसे पहले formatting किया हुआ text select करना है। और फिर Format painter पर double click करना है और उसके बाद जहाँ जहाँ formatting को apply करना है ।वहां पर text को select कर दीजिये आपका formatting apply हो जायेगा।

1 Comments
Bahut accha hai
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box