
आज के समय में सभी लोगो को कंप्यूटर चलना व उसे ऑपरेट करना आना ही चाइये यानि की आज का युग डिजिटल युग है और अगर आप किसी जॉब के लिए भी अप्लाई करते है तो आप को कंप्यूटर के अंतर्गत माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के बारे में पता ही होना चाइये त्व उसे ऑपरेट करना भी आना चाइये ताकि आप अपने रोजगार के अनुसार कार्य कर पाए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एक ऐसा पैकेज है जिसके द्वारा ऑफिस के सभी कार्य किये जा सकते है हम जानते है ऑफिस में कई काम होते है जैसे की :-
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के द्वारा किये जाने वाले काम निम्न प्रकार से है
- लेटर फॉर्मेट तैयार करना
- गणना करना
- प्रेसेंटेशन बनाना
- डाटा बेस
- इ-मेल
- रिज्यूमे बनाना
- id कार्ड बनाना
- मार्कशीट बनाना
- logo बनाना

इन सभी कार्य को कंप्यूटर के माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का पैकेज माइक्रोसॉफ्ट ने तैयार किया है माइक्रोसॉफ्ट ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर नहीं है ये एक क्षितिज (horizon) समांन्तर मार्केट सॉफ्टवेयर है
इतिहास :-
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सर्वप्रथम सन 1989 में माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा मैक ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए शुरू किया गया विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए 1990 में प्रथम संस्करण (version) लाया गया था ms ऑफिस 2019 वर्तमान संस्करण है
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस पैकेज के प्रमुख सॉफ्टवेयर निम्न प्रकार के है
- Ms - Word
- Ms - Excel
- Ms - PPT
- Ms - Access
- Ms - One Note
- Ms - Outlook
- Ms - Publisher
- Ms - Info Path
- Ms - Groove
ये सभी सॉफ्टवेयर माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के पैकेज के अन्तर्गत होते है
1 Comments
Very nice bro
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box